Monday , January 12 2026

रमन ने अंबेडकर जयंती पर जगदलपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जगदलपुर 14 अप्रैल।भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

डा.सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज हमें इस बात से अभिभूत होना चाहिए कि आज देश जो तरक्की कर रहा है इसमें बाबा साहेब अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने समाज के हर तबके को समानता के एक सूत्र में पिरोने का काम किया।डॉ.सिंह उसके बाद दंतेश्वरी मंदिर भी पहुंचे जहां पूजा-अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

डा.सिंह ने साथ ही भारतीय जनता पार्टी के ‘स्थापना दिवस’ पर प्रारंभ हुए ‘दीवार लेखन’ अभियान में जगदलपुर के वार्ड क्र. 15 में दीवार पर कमल का चिन्ह बनाकर लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को समर्थन देकर हम सभी को भारत के विकास में योगदान सुनिश्चित करना है।