Sunday , January 12 2025
Home / मनोरंजन / पुष्पा द रूल के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई अपनी फीस… 

पुष्पा द रूल के लिए अल्लू अर्जुन ने बढ़ाई अपनी फीस… 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2 (Puspha The Rule) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के टीजर ने ही इतना जरबदस्त माहौल बना दिया है कि अब दर्शक ट्रेलर के लिए सुपर एक्साइटेड हैं। मेकर्स के लिए भी फिल्म के पहले पार्ट की तुलना में दर्शकों को एंटरटेनमेंट की डबल डोज देनी होगी। क्योंकि पहले पार्ट की तुलना में फैंस की उम्मीदें भी इस पार्ट से दोगुनी होंगी। प्रोड्यूसर्स ने भी दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया है।
Puspha The Rise का बजट और अल्लू अर्जुन की फीस पुष्पा-1 (Puspha The Rise) का बजट 170 करोड़ रुपये था और प्रमोशन और बाकी चीजों को जोड़कर यह आंकड़ा तकरीबन 250 करोड़ रुपये हो गया था। पार्ट-1 के लिए अल्लू अर्जुन ने मेकर्स से 45 करोड़ रुपये मांगे थे और डील भी इसी अमाउंट पर लॉक कर दी गई थी। वहीं दूसरे पार्ट के लिए एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन ने अपनी फीस डबल कर दी, वहीं मेकर्स ने फिल्म का बजट भी बहुत ज्यादा बढ़ा दिया। वजह थी फिल्म के पहले पार्ट को मिला रिस्पॉन्स जो कि उम्मीद से कई गुना ज्यादा था। Puspha The Rule का बजट और अल्लू अर्जुन की फीस पहले पार्ट की तुलना में मेकर्स ने फिल्म का बजट तकरीबन डबल कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पुष्पा द रूल’ का शुरुआती बजट ही 350 करोड़ रुपये के आसपास था। प्रमोशन और बाकी चीजों की लागत जोड़कर यह आंकड़ा लगभग 400 करोड़ तक पहुंच गया। फिल्म का बजट बढ़ा और पहले पार्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो अल्लू अर्जुन ने भी अपनी फीस बढ़ा दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे पार्ट के लिए अल्लू अर्जुन ने 150 करोड़ रुपये मांगे थे लेकिन डील 125 करोड़ रुपये पर लॉक हुई। क्या है अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ की कहानी? वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया कि अल्लू अर्जुन को दूसरे पार्ट के लिए 85 करोड़ रुपये के लगभग फीस दी गई है। बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ की कहानी असल में एक गैंग्सटर की कहानी है जो कि साउथ के जंगलों में लाल चंदन की तस्करी का धंधा करता है। समय के साथ यह गैंग्सटर इतना बड़ा हो जाता है कि पुलिस और कानून को भी अपनी जेब में रखना शुरू कर देता है।