Wednesday , November 26 2025

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में बाहुदा नदी पर बना एक पुल टूटा, यातायात हुआ बाधित

श्रीकाकुलम जिले में इछापुरम के पास बाहुदा नदी पर बना एक पुराना पुल टूटने की खबर है। पुल उस समय गिरा जब यहां से 70 टन के वजन वाले पत्थर की लॉरी गुजर रही थी। हालांकि, पुल गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है।