Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने दावोस रवाना

मोदी विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने दावोस रवाना

नई दिल्ली 22 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्विटजरलैंड में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दावोस रवाना हो गए।

श्री मोदी कल वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम की बैठक के मुख्य सत्र को संबोधित करेंगे जिसमें विश्व नेताओं और व्यापारिक जगत की बड़ी हस्तियों सहित दो हजार से भी अधिक डेलीगेट शामिल होंगे। अपने संबोधन के दौरान आशा की जाती है कि श्री मोदी भारत की उपलब्धियों और आर्थिक क्षेत्र में किये जा रहे सुधारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायेंगे।

श्री मोदी स्विट्जरलैंड परिसंघ के अध्यक्ष ऐलेन बेख्से और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफान लुवियान से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस बैठक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा शिष्टमंडल जा रहा है जिसमें वित्त मंत्री अरूण जेटली और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु शामिल हैं।