Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पद की ली शपथ

आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल के पद की ली शपथ

भोपाल 23 जनवरी।गुजरात की पूर्व मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल को आज मध्‍यप्रदेश की राज्‍यपाल के रूप में शपथ दिलाई गई।

मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश हेमंत गुप्‍ता ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्‍य गणमान्‍य उपस्थित थे।

गुजरात की राजनीति में लौह महिला के रूप में प्रसिद्ध आनंदी बेन पटेल मध्‍यप्रदेश की 27वीं राज्‍यपाल बनी है।वे प्रदेश की दूसरी महिला राज्‍यपाल है। उनसे पहले सरला ग्रेवाल प्रदेश की पहली महिला राज्‍यपाल रह चुकी हैं। श्रीमती पटेल ने गुजरात के वर्तमान राज्‍यपाल ओमप्रकाश कोहली की जगह ली है, जो करीब साढ़े 16 महीनों से मध्‍यप्रदेश के कार्यकारी राज्‍यपाल के रूप में काम देख रहे थे।