Friday , March 14 2025
Home / MainSlide / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता निलंबित

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता निलंबित

रायपुर 05 फऱवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप सचिव के जारी आदेश के अनुसार डॉ. अग्रवाल द्वारा परिक्षेत्र रायपुर के समूह योजनाओं साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ की निविदाओं में नियमों की अवहेलना तथा अनियमितता कर गंभीर की गयी है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम1965 के विपरीत है।इसके मद्देनजर उन्हे निलंबित कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में अग्रवाल का मुख्यालय इन्द्रावती भवन अटल नगर किया गया है।