Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक में बन्द हुई नफरत की दुकान – राहुल

कर्नाटक में बन्द हुई नफरत की दुकान – राहुल

 (फाइल फोटो)

नई दिल्ली 13 मई।वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर वहां के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में नफरत की दुकानें बंद हुई है और मोहब्बत की दुकानें खुल गई हैं।

श्री गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में कर्नाटक जीत के जश्न के माहौल के बीच पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस ने गरीब के साथ खड़े होकर उनके मुद्दों की लड़ाई लड़ी है जिसमे पूंजीवाद की हार हुई है। आने वाले विधानसभाओं के चुनावों में भी ऐसे परिणाम आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे कर्नाटक के लोगों से किए हैं राज्य में सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में वादों को पूरा करने की दिशा में काम शुरु हो जाएगा।

श्री गांधी ने कहा “हमने प्‍यार और मोहब्‍बत से यह लड़ाई लड़ी और कर्नाटक की जनता ने हमें बताया कि इस देश को मोहब्‍बत अच्‍छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्‍बत की दुकान खुली है। यह कर्नाटक की जीत है। हमारे पांच वादे हैं, हम इसे पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे।”