Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / इस बारश यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के मत प्रतिशत तीनों विपक्षी पार्टी के कुल मत प्रतिशत से ज्यादा

इस बारश यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के मत प्रतिशत तीनों विपक्षी पार्टी के कुल मत प्रतिशत से ज्यादा

यूपी में विपक्ष मोर्चा बनाकर भी क्या कर लेगा? लोकसभा चुनाव के लिए मोर्चा बनाकर बीजेपी को हराने की रणनीति कितनी कारगर होगी? यह देखने की बात है पर अभी बीजेपी ने निकाय चुनाव में विपक्ष को चित कर दिया है।  बीजेपी ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया। सभी 17 नगर निगमों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है। बीजेपी अपने प्रमुख विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस पर हर मोर्चे पर भारी पड़ी। इस बार निकाय चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो अकेले बीजेपी के मत प्रतिशत तीनों विपक्षी पार्टी के कुल मत प्रतिशत से ज्यादा है। बीजेपी को 31.22 परिषद मत मिले हैं। वही कांग्रेस, सपा, बसपा, को कुल 28.65% वोट हासिल हुए हैं। चुनाव में भले ही सपा का खाता नहीं खुला लेकिन प्रदेश की 17 नगर निगमों में से नौ पर समाजवादी पार्टी ने ही भाजपा को सीधी टक्कर दी। सपा 9 मेयर की सीटों पर नंबर दो पर रही। सपा को 14.94 प्रतिशत वोट मिले। सपा भी चार सीटों सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद और आगरा में नंबर दो पर रही। बसपा को  8.8 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस  शाहजहांपुर, मुरादाबाद और झांसी में दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस को 4.90 प्रतिशत वोट हासिल हुए। वहीं पिछले  निकाय चुनाव की बात करें तो सपा को 28 प्रतिशत, बसपा को 14.3 प्रतिशत और कांग्रेस को 10 प्रतिशत मत मिले थे। यह आंकड़े बता रहे हैं कि बीजेपी और मजबूत होती दिख रही है। पिछले और इस बार निकाय चुनाव में प्रमुख दलों के वोटिंग प्रतिशत दल     साल 2017      2023 भाजपा     30.8         32.22 सपा       18             14.94 बसपा     14.3             8.81 कांग्रेस     10              4.90