Sunday , January 12 2025
Home / खेल जगत / टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल की जमकर की तारीफ, कहा… 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल की जमकर की तारीफ, कहा… 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ दमदार शतक ठोका। इस मैच में आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने भी शतक लगाया था, लेकिन उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला पाया और साथ ही उनकी टीम को प्लेऑफ में भी नहीं पहुंचा पाया। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना था, लेकिन शुभमन गिल के दमदार शतक के दम पर गुजरात टाइटन्स ने यह मैच अपने नाम कर लिया। 20 ओवर में पांच विकेट पर आरसीबी ने 197 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 19.1 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर 198 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गिल 104 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने गिल की जमकर तारीफ की है। और साथ ही कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम को उन्हें एक कार गिफ्ट कर देनी चाहिए।

दरअसल आरसीबी की हार के चलते ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच पाया। अगर आरसीबी यह मैच जीत जाता तो प्लेऑफ से मुंबई इंडियंस का पत्ता कट जाता। यही वजह है कि युवराज सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस टीम को तो शुभमन गिल को कार गिफ्ट कर देनी चाहिए।