जकार्ता 05 जुलाई।ओलंपिक में रजत पदक विजेता पी.वी.सिन्धू इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गयी हैं।
सिन्धु ने महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के एक मुकाबले में जापान की अया ओहोरी को 21-17, 21-14 से हराया।
पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में एचएस प्रणॉय ताइवान के वांगजू वेई को 21-23, 21-15, 21-13 से हरा कर अंतिम आठ दौर में पहुंच गए हैं।
साइना नेहवाल और समीर वर्मा के मुकाबले भी आज ही होंगे।