Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश की संभावना

नई दिल्ली 24 मई।मौसम विभाग ने 26 मई तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज और कल उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर गरज और तेज़ हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।

    मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक उत्तर पश्चिम देश के मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बौछारे भी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तेजवर्षा और कल उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज वर्षा की उम्‍मीद है।

    मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड,पंजाब,हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।