Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / मोदी ने देहरादून से दिल्‍ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस को दिखाई झंडी

मोदी ने देहरादून से दिल्‍ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस को दिखाई झंडी

नई दिल्ली 25 मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से देहरादून से दिल्‍ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया।

    उत्‍तराखंड के लिए यह पहली वंदे भारत रेलगाड़़ी होगी।यह रेलगाड़ी स्‍वदेश निर्मित है और इसमें कवच प्रौद्योगिकी सहित अत्‍याधुनिक सुरक्षा तकनीक का प्रयोग किया गया है।

   यह ट्रेन बुधवार के अलावा सभी छह दिन चलेगी। यह देहरादून से सुबह 7 बजे रवाना होगी और 11 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह आनंद विहार से शाम 5 बजकर 50 मिनट पर चलकर रात 10 बजकर 35 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन का 314 किलोमीटर का ये सफर 4 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा। यह ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज रफ्तार की ट्रेन होगी। यह रास्‍ते में हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।