नई दिल्ली 27 जनवरी।सरकार ने छोटे वित्त और भुगतान बैंकों को अटल पेंशन योजना शुरू करने की अनुमति दे दी है।
वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके साथ ही 10 वित्त बैंकों और 11 भुगतान बैंकों को रिजर्व बैंक ने देश में बैंकिंग कारोबार शुरू करने का लाइसेंस दे दिया है।
इनमें उज्जीवन वित्त बैंक, जनलक्ष्मी लघु वित्त बैंक, सूर्योदय लघु वित्त बैंक, इंडिया पोस्ट भुगतान बैंक और पेटीएम भुगतान बैंक शामिल हैं। अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं से समाज में पेंशनधारकों की संख्या बढ़ती है, साथ ही 120 से 150 रुपये तक के खाते खुलवा कर छोटे बैंकों को लाभ पहुंचता है।
इस योजना को सरकार ने 2015 में लागू किया था, जिसमें 18 से 40 वर्ष के लोग जुड़ सकते हैं। इस योजना के तहत साठ वर्ष की आयु के बाद अंशदान के अनुरूप एक हजार रुपये से पांच हजार रुपये के बीच न्यूनतम निश्चित पेंशन मिलेगी।