Monday , September 15 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन को दी श्रद्धांजलि

भूपेश ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन को दी श्रद्धांजलि

दुर्ग 24 जून।छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भिलाई वैशाली नगर के दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन के निवास पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।

    श्री बघेल ने स्व.विद्यारतन भसीन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीमती चन्दर भसीन और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।

     श्री बघेल ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से इस अपार दुख की घड़ी में स्वर्गीय भसीन के परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।