Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / केरल में वर्षा में कमी आने के बावजूद स्थिति गंभीर

केरल में वर्षा में कमी आने के बावजूद स्थिति गंभीर

तिरूवंतपुरम 12 अगस्त।केरल में वर्षा में कमी आने के बावजूद राज्‍य में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।राहत और बचाव कार्य जारी है।

पिछले पांच दिनों में भारी बारिश और भूस्‍खलन के कारण मरने वालों की संख्‍या 80 से ऊपर पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जमीन धंसने की घटना के बाद से 58 लोगों के लापता होने की खबर है। राहत और खोज कार्य पूरे जोरों पर है।कवलापाड़ा औऱ मल्लापुरम से 15 और वायनाड़ औऱ पुतामला से 10 शव मिले हैं।तिवरूवंतपुरम में आज दो मछुआरे मारे गए। शिविरों मे रहे लोगों  तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए राज्य भर में दिल खोलकर प्रयास किये जा रहे हैं।

वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी लगातार राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में दबाव बढ़ने से आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है।