बेंगलूरू/नई दिल्ली 03अगस्त।कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के बेंगलूरू और दिल्ली के सफदरजंग स्थित आवासों पर आयकर विभाग के छापे आज दूसरे दिन भी जारी हैं। कर चोरी के आरोप में आयकर विभाग ने कल 64 स्थानों और श्री शिव कुमार की सम्पत्तियों पर छापे मारे थे।
आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि इन छापों में करीब दस करोड़ रूपये नकद और बड़ी मात्रा में आभूषण भी बरामद किये गये।श्री शिवकुमार पर कथित रूप से कर चोरी और बड़ी मात्रा में रीयल ईस्टेट तथा अन्य क्षेत्रों में अघोषित निवेश का आरोप है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इन छापों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।