Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में शुरुआती कारोबार में 20 पैसे की गिर गया..

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में शुरुआती कारोबार में 20 पैसे की गिर गया..

डॉलर के मुकाबले रुपये पर आज के कारोबार में कमजोर नजर आ रहा है। अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया 82.45 पर शुरुआती कारोबार में बना हुआ है। बुधवार के सत्र में 82.25 पर बंद हुआ था। माना जा रहा है कि कल बाजार में रुपया में तेजी देखने को मिल सकता है।

  डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 20 पैसे की गिर गया है। इस कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 82.45 पर चल रहा है। अमेरिकी मुद्रा की कीमत में इजाफा होने की वजह डॉलर की मांग बढ़ गई है। इसकी वजह अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों को बताया जा रहा है।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर, घरेलू इकाई 82.36 पर खुली। इसके बाद रुपया गिरकर 82.45 पर आ गई। ये पिछले बंद के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। बुधवार के कारोबारी सत्र में 82.25 पर बंद हुआ।

डॉलर हुआ मजबूत

विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसारकी बढ़ती उम्मीदों के कारण अमेरिकी डॉलर में तेजी आई। डॉलर इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.40 पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में दुनिया की छह करेंसी के विपरीत अमेरिकी मुद्रा यानी कि डॉलर की मजबूती को दर्शाता है।

वैश्विक कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 76.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने बुधवार को 1,603.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भारतीय बाजार में कारोबार

में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 23.16 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,422.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 10.25 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,388.25 पर आ गया।