गुवाहाटी 28 अगस्त।आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पूर्वोत्तर राज्यों में राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत एक हजार नए स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र खोले जाने की घोषणा की हैं।
श्री सोनोवाल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इन केंद्रों का उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धति पर आधारित समग्र स्वास्थ्य मॉडल प्रदान करना है। देश में कुल साढे बारह हजार स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों का संचालन किया जाना है। उन्होने पूर्वोत्तर क्षेत्र में राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत एक सौ आयुष औषधालय भी खोलने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उचित पहल से पूर्वोत्तर राज्यों में आयुष चिकित्सा प्रणाली को मुख्य धारा से जोडा जा सकता है।श्री सोनोवाल ने 70 करोड रुपये के केंद्रीय आवंटन के साथ असम के ग्वालपाडा जिले में दुधनोई में एक नया आयुर्वेदिक कॉलेज बनाने की भी घोषणा की।