Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया इस्तीफा


रायपुर 13 जुलाई।छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भूपेश सरकार से आज इस्तीफा दे दिया।

   श्री टेकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।उन्होने पत्रकारों से कहा कि..इस्तीफा उन्होने दिया नही बल्कि उनसे इस्तीफा मांगा गया था..।

     भूपेश मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के मद्देनजर उनसे इस्तीफा मांगा गया। डा.टेकाम वरिष्ठ आदिवासी नेता है और वह राज्य गठऩ के बाद जोगी मंत्रिमंडल में तथा 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने पर भूपेश मंत्रिमंडल में तथा इससे पूर्व अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में भी मंत्री रह चुके है। डा.टेकाम की जगह पर कल ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए मोहन मरकाम को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।