Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री में सिलेन्डर फटने से तीन मजदूरों की मौत

अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री में सिलेन्डर फटने से तीन मजदूरों की मौत

(फाइल फोटो)

बलौदा बाजार 18 जुलाई।छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में आज एक सीमेन्ट फैक्ट्री में सिलेन्डर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

       पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेन्ट संयंत्र में आक्सीजन का सिलेन्डर फट जाने से उसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हो गए।

       घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और दोनो घायलों को राजधानी रायपुर उपचार के लिए भेजा गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।