नई दिल्ली 24 जुलाई।वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे ऋण पुनर्भुगतान के मुद्दे को संवेदनशीलता और मानवीय भावना के साथ निपटाएं।
श्रीमता सीतारामन ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि कुछ निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऋण पुनर्भुगतान के मामले में कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक की सलाह से ऐसे मामलों को मानवीय आधार पर निपटने के बारे में बैंकों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं।