Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ से करने से बाज आए मोदी सरकार- भूपेश

मणिपुर की तुलना छत्तीसगढ़ से करने से बाज आए मोदी सरकार- भूपेश

रायपुर 25 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर मणिपुर में हुई घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने एवं संसद में इस पर चर्चा करने की बजाय छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान जैसे चुनावी राज्यों का जिक्र कर घटिया राजनीति करने से बाज आना चाहिए।

      श्री बघेल ने आज यहां प्रभारी महासचिव कुमारी शैलेजा की मौजूदगी में हुई कांग्रेस की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घटना किसी भी प्रदेश में घट सकती है,अहम यह हैं कि घटना के बाद सरकार ने क्या कदम उठाए।उन्होने कहा कि मणिपुर में लगातार घटनाएं होने और उस पर सरकार की कार्रवाई किस तरह हो रही है क्या किसी से छिपा हैं।

       उन्होने कहा कि मणिपुर की संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सार्वजनिक रूप से 50 हजार लोगो से राज्य के पलायन करने,100 से अधिक लोगो की हत्या होने,सैकड़ों घरों को जलाए जाने और महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की पुष्टि की है।उन्होने कहा कि अब इसके बाद भी कड़े कदम उठाने की बजाय उसे छत्तीसगढ़ और राजस्थान की ओर घुमाना उचित नही है।

      श्री बघेल ने कहा कि मणिपुर को लेकर राजनीति करने की बजाय वहां पर जो गल्तियां हुई है,उसे सुधारने और शान्ति बहाल करने के लिए दम उठाए जाने की जरूरत है।उन्होने कांग्रेस की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में प्रभारी महासचिव के अलावा सभी राष्ट्रीय सचिव,प्रदेश ध्यक्ष एवं सभी बड़े नेता मौजूद थे।इसमें पार्टी की आने वाले समय की रणनीति पर विचार किया गया।