
गांधी नगर/नई दिल्ली 30 जुलाई।विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि देश के सेमीकंडक्टर मिशन का उद्देश्य घरेलू मांग को पूरा करने के अलावा दूसरे देशों को भी विश्वसनीय सेमीकंडक्टर उपलब्ध कराना है।
श्री जयशंकर ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन को आज वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर में आवश्यक और उभरती प्रौद्योगिकी का महत्व बढ रहा है और भारत इस क्षेत्र में अपनी भूमिका से वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत का सेमीकंडक्टर मिशन मेक-इन-इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड का एक बडा उदाहरण है।
उन्होने कहा कि कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और नवाचार की संस्कृति को बढावा देकर भारत एक भरोसेमंद वैश्विक साझेदार के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए सेमीकंडक्टर उद्योग को महत्वपूर्ण है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India