कोलम्बो 30 जुलाई।भारतीय एथलीटों ने श्रीलंका एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप 2023 में दूसरे दिन तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ चार पदक जीत लिए है।
प्रीति लांबा ने महिलाओं की 3000 मीटर लंबी बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, जबकि बाल किशन पुरुषों की 3000 मीटर लंबी बाधा दौड़ के फाइनल में पहले स्थान पर रहे। सोनिया बैश्य ने भी महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर, जिस्ना मैथ्यू इसी स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं।
भारतीय एथलीटों ने प्रतियोगिता के शुरुआती दिन भी चार पदक, दो स्वर्ण और दो रजत, जीते थे। महिलाओं की 3000 मीटर लंबी बाधा दौड़ स्पर्धा में प्रीति 10:13.06 सेकेंड के समय के साथ सबसे आगे रहीं।
पुरुषों की 3000 मीटर लंबी बाधा दौड़ में, भारत के बाल किशन ने 8:51.34 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में सोनिया वैश्य ने पूर्व एशियाई चैंपियन जिस्ना मैथ्यू को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। सोनिया वैश्य ने 53.46 सेकेंड का समय लिया जबकि जिस्ना मैथ्यू ने 53.75 सेकेंड का समय लिया। 101वें श्रीलंकाई एथलेटिक्स नेशनल में भारतीयों के अलावा मालदीव के एथलीट भी भाग ले रहे हैं।