Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / जम्मू् कश्मीर में मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए

जम्मू् कश्मीर में मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 22 दिसम्बर।जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में आज सबुह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों की छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्‍मीर के अवन्‍तीपोरा इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया।इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई।

अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुंहतोड़ जवाब दिया।मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए।मारे गए आतंकियों की भी शिनाख्त नही हो पाई है।