रायपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
डा.सिंह ने आज यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि श्रीदेवी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री थी, जिन्होंने हिन्दी के साथ विभिन्न भाषाओं में निर्मित फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं।
उन्होने श्रीमती श्रीदेवी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।