Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / मेघालय में 67 एवं नगालैंड में 75 प्रतिशत मतदान

मेघालय में 67 एवं नगालैंड में 75 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली/शिलांग/कोहिमा 27 फरवरी।मेघालय एवं नगालैंड में कुछ छुटपुट घटनाओं के बीच आज मतदान सम्पन्न हो गया। मेघालय में 67 एवं नगालैंड में 75 प्रतिशत मतदान की खबर है।

उप निर्वाचन आयुक्त चन्द्र भूषण कुमार ने बताया कि मेघालय में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।राज्य में चुनावों में 67 प्रतिशत मतदान हुआ।पिछले विधानसभा चुनावों में 89 प्रतिशत दर्ज किया गया था।लगभग 22 प्रतिशत कम मतदान होने से साफ है कि राज्य के मतदाताओं में इस बार चुनाव को लेकर खास उत्साह नही था।

उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने बताया कि नगालैंड में कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान सुचारू रूप से चला।राज्य में 75 प्रतिशत वोट पड़ने की खबर है। पिछले विधानसभा चुनावों में 90 प्रतिशत मतदान हुआ था।यहां भी मतदाता मतदान के प्रति उदासीन दिखे।

दोनों राज्यों में उनसठ-उनसठ सीटों के लिए मतदान हुआ।मतगणना तीन मार्च को होगी।