इस्लामाबाद 04 अगस्त।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 09 अगस्त को पाकिस्तान की संसद- नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की है।
श्री शरीफ ने यह निर्णय ने सांसदों के साथ देश की राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा के बाद लिया। 09 अगस्त को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को औपचारिक सुझाव भेजेंगे। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रपति को 48 घंटों के भीतर इस पर हस्ताक्षर करना होगा। यदि, किसी कारण से, राष्ट्रपति हस्ताक्षर नहीं करते हैं, तो भी संसद स्वतः भंग हो जाएगी।
प्रधानमंत्री श्री शरीफ ने आश्वासन दिया कि वह विपक्ष के साथ तीन दिनों के परामर्श के बाद, कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम राष्ट्रपति को सौंपेंगे। इसका उद्देश्य कार्यवाहक प्रधानमंत्री को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति बनाना है। यदि कोई समझौता नहीं होता है, तो पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग हस्तक्षेप करेगा और प्रस्तावित नामों में से किसी एक का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित करेगा।