Tuesday , November 25 2025

उच्चतम न्यायालय अन्ना डी एम के विधायकों का मामला सुनने को तैयार

नई दिल्ली 25 जून।उच्‍चतम न्‍यायालय ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी के 18 अयोग्‍य घोषित विधायकों का मामला मद्रास उच्‍च न्‍यायालय से उच्‍चतम न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरित करने की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है।

न्‍यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्‍यायमूर्ति एस के कौल की अवकाशपीठ बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगी।

मद्रास उच्‍च न्‍यायालय की खंडपीठ ने टीटीवी दिनाकरण के वफादार 18 विधायकों को दल बदल रोधक कानून के तहत अयोग्‍य घोषित करने की याचिका पर अलग-अलग राय दी थी।