Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद

कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद

फाईल फोटो

श्रीनगर 05 अगस्त।जम्मू-कश्‍मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्‍लां के वन-क्षेत्र में, कल शाम आतंकियों के साथ संघर्ष में तीन सैनिक शहीद हो गए।हल्‍लां के उपरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था। 

    पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी है।इस बीच घाटी इलाके में सुरक्षा बल धारा 370 को हटाए जाने की आज चार वर्ष पूरे होने के मद्देनजर चौकस है।वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर स्वयं को सुरक्षा बलों द्वारा घर में नजरबंद करने का दावा किया है।