रायपुर 17 अगस्त।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का आज निधन हो गया।वह लगभग 82 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री भोजवानी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। स्थिति में सुधार होता नही देख परिजन उन्हे वापस पैतृक शहर राजनांदगांव ले जा रहे थे,कि रास्ते में उनका निधन हो गया।
श्री भोजवानी भाजपा के प्रमुख वरिष्ठ नेताओं में से थे।वह अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के 1990 एवं 1998 में सदस्य चुने गए और मंत्री भी रहे।राज्य गठन के बाद भी वह काफी सक्रिय रहे और सरकार एवं पार्टी में अलग अलग पदों पर काम किया।उनके पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से भी काफी अच्छे सम्बन्ध थे और इस समय वह राजनांदगांव में डा.सिंह के विधायक प्रतिनिधि थे।वह पत्रकारिता से भी शुरूआती दिनों में जुड़े थे।