Wednesday , December 4 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि

भूपेश ने शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर 05 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री और लोकप्रिय नेता स्व.महेंद्र कर्मा की जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।

    श्री बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में स्व.श्री कर्मा की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज भी उपस्थित थे। 

       श्री बघेल ने इस मौके पर उन्हें याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और मंत्री के रूप में महेन्द्र कर्मा जी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली और छत्तीसगढ़ के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। वे सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक बेहद संवेदनशील, जागरूक और भावुक इंसान भी थे। कर्मा जी आदिवासियों के हक की हर लड़ाई में दमदारी से अपनी बात रखते थे, इसलिए वे बस्तर टाइगर के नाम से भी जाने जाते थे। उनके जैसे निःस्वार्थ व्यक्ति और अच्छे मित्र का साथ मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

   उन्होने कहा कि कर्मा जी ने जीवन के अंतिम क्षण तक आदिवासियों की बेहतरी के लिए संघर्ष किया। झीरम घाटी नक्सल हमले में उनकी शहादत छत्तीसगढ़ भुला नहीं पाएगा।कर्मा जी के विचार और जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।