ग्वादालजारा(मेक्सिको) 05 मार्च।आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप में भारत की मनु भाकर ने दस मीटर महिला एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।
भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल कल रात 196 दशमलव एक अंक अर्जित कर चौथे स्थान पर रहीं।
भारत ने दो स्वर्ण और दो रजत पदकों के साथ इस प्रतियोगिता में अब तक कुल चार पदक जीते हैं।