नई दिल्ली 05 मार्च।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सी बी एस ई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं।
सी बी एस ई के अनुसार 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 38 हजार और 12वीं के लिए 11 लाख 86 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
मधुमेह से पीड़ित विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर खाने-पीने का सामान ले जाने की अनुमति होगी। दिव्यांग छात्रों को लैपटॉप से उत्तर लिखने की अनुमति दी गई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।