Friday , October 31 2025

त्रिपुरा में नेता चुनने कल होगी भाजपा विधायकों की बैठक

अगरतला 05 मार्च।त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी आई पी एफ टी के नवनिर्वाचित विधायकों की कल यहां विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक होगी।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जुएल ओराम भाजपा और उनकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलकर नई सरकार के मुख्‍यमंत्री के नाम का चयन करेंगे। निर्वाचित और कोर कमेटी के सदस्‍यों के साथ बैठक के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बिप्‍लब कुमार देब, कुमार जिशनू देबबरमन, डॉक्‍टर अतुल देबबर्मा और रामपद जमातिया सबसे आगे हैं।