
वाशिंगटन 11 अगस्त।विनाशकारी जंगल की आग अमरीकी राज्य हवाई के माउई द्वीप को झुलसा रही है। इस घटना में 53 लोगों की मृत्यु हुई है। लगातार तीन दिनों से इस द्वीप को झुलसाने वाली आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस क्षेत्र में आग के कारण झुलस चुके सैकड़ों घरों की जांच राहत कर्मी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आग में एक हजार सात सौ से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। अमरीकी तटरक्षक बल ने कहा कि इसके नाविकों ने आग से बचने के लिए प्रशांत महासागर में छलांग लगा चुके 17 लोगों की जान बचाने के साथ घटना क्षेत्र से 40 जीवित बचे लोगों को निकाला है। लहाइना शहर में माउई में एक सदी से पहले निर्मित एक होटल, रेस्त्रां और दुकानें जंगल की आग की चपेट में आने से तबाह हो गये हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हवाई में जंगल की आग को एक बड़ा आपदा घोषित किया है और बुरी तरह से प्रभावित माउई द्वीप को संघीय कोष देने की घोषणा की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India