Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में भारी बारिश जारी

हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में भारी बारिश जारी

(फाइल फोटो)

शिमला/देहरादून 14 अगस्त।हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से जारी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है।

   हिमाचल में जगह-जगह से भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में हुई तेज वर्षा के कारण 2 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत करीब 452 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। नदियों और नालों का जल स्तर बढ़ गया है। राज्य के कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है।

   राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से सतर्क रहने और बाढ़, भूस्खलन या अन्य आपात स्थिति की किसी भी घटना की सूचना स्थानीय अधिकारियों को देने को कहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। राज्य सरकार ने आज सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।

  उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी रात से भारी से मध्यम बारिश हो रही है। इससे राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश और भूस्‍खलन के कारण चमौली जिले के कई स्‍थानों पर बद्रीनाथ और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्‍ट्रीय राजमार्ग भूस्‍खलन के कारण अवरुद्ध हो गये हैं।

   मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, चंपावत, टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और चंपावत के जिला प्रशासन ने आज सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और 12वीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।