Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / एक दिन में सात लाख 33 हजार कोरोना जांच करने का कीर्तिमान

एक दिन में सात लाख 33 हजार कोरोना जांच करने का कीर्तिमान

नई दिल्ली 12 अगस्त।भारत ने एक दिन में सात लाख 33 हजार कोरोना जांच करने का कीर्तिमान कायम किया है। इन्‍हें मिलाकर देश में अभी तक दो करोड़ साठ लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश की जांच, संपर्क और उपचार कार्य नीति ने प्रति दस लाख आबादी पर 18 हजार आठ सौ 52 नमूनों की जांच की उपलब्धि हासिल की है। देश में एक हजार 421 प्रयोगशालाओं में कोविड नमूनों की जांच की जा रही है। इनमें 944 प्रयोगशालाएं सरकारी क्षेत्र में 477 निजी क्षेत्र में हैं।

पिछले 24 घंटों में 56 हजार से अधिक रोगी उपचार के बाद पूरी तरह स्‍वस्‍थ हुए हैं।अभी तक 16 लाख 39 हजार पांच सौ 99 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर भी बढ़कर 70.38 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में छह लाख 43 रोगियों का उपचार चल रहा है। यह कुल संक्रमित व्‍यक्तियों का मात्र 27.64 प्रतिशत है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में नए रोगियों की संख्‍या 60 हजार 963 दर्ज हुई है। संक्रमित व्‍‍यक्तियों का आंकड़ा 23 लाख 29 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 834 लोगों की मृत्‍यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्‍या 46091 हो गई है।