
नई दिल्ली/लखनऊ 17 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से दो बार चुनाव लड़ चुके अजय राय को उत्तरप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है।
कांग्रेस महासचिव वी वेणुगोपाल ने आज श्री राय को उत्तरप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी प्रेस को दी।उनकी नियुक्ति बृजलाल खाबरी के स्थान पर की गई है।श्री राय अभी तक कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष थे।
श्री राय 2014 और 2019 में वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है।श्री राय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा से ही की थी। 1996 से लेकर 2009 तक अजय राय भाजपा से जुड़े रहे। सपा के टिकट पर उन्होने 2009 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा,लेकिन हार गए।
श्री राय काफी तेज तर्रार नेता माने जाते है।पार्टी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर श्री राय को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India