Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मौत की सजा

तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मौत की सजा

छतरपुर 07अगस्त।मध्य प्रदेश में छतरपुर में एक स्थानीय अदालत ने तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है।

छतरपुर की अपर सत्र न्यायाधीश नौरीन निगम ने हाल ही में लागू किये गये आपराधिक कानून संशोधन अध्यादेश 2018 की धारा-376 (ए)(बी) के तहत 19 वर्षीय तौहीद को यह सजा सुनाई।

जिला अभियोजन अधिकारी एस के चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष 24 अप्रैल को तौहीद को इस अपराध में शामिल पाया गया था।