Monday , January 12 2026

लद्दाख में सेना का वाहन खड्ड में गिरने से नौ सैनिकों की मौत की आशंका

लेह 19 अगस्त।चीन की सीमा के समीप सेना के एक वाहन के फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार सभी नौ सैनिकों के मारे जाने की आशंका है।

   खबरों के मुताबिक लेह से लगभग 150 किमी दूर कियारी में यह दुर्घटना हुई।यह जगह न्योमा के करीब हैं जोकि चीन की सीमा के समीप है।

    यह दुर्घटना शाम को लगभग पांच बजे हुई,जब सेना का वाहन सिन्धु नदी की खाई में फिसल गया।लेह से कियारी तक की सड़क सिन्धु नदी के किनारे बनी हुई है।