Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जूही चावला की फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान का ट्रेलर रिलीज

जूही चावला की फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की आने वाली फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फ्राइडे नाइट प्लान में जूही चावला और बाबिल खान मां और बेटे के किरदार में नजर आएंगे।

   इस फिल्म में अमृत जयान की भी अहम भूमिका है,जो बाबिल के भाई का किरदार निभा रहे हैं। फ्राइडे नाइट प्लान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म दो भाइयों की जर्नी और उनके बॉन्ड की कहानी है।

    ट्रेलर में दो भाइयों की जर्नी और एक वीकेंड पर उनके पार्टी प्लान के बारे में है। जब कैसे मां के घर पर ना होने का फायदा दोनों भाई उठाते हैं और पार्टी का प्लान बनाते हैं। लेकिन ये प्लान कैसे फ्लॉप हो जाता है और क्या गड़बड़ होती है ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।

   फ्राइडे नाइट प्लान को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, इस फिल्म को वत्सल नीलकंठ ने निर्देशित किया है। फ्राइडे नाइट प्लान आगामी 01 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।