
रायपुर 22 अगस्त।छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के धर्मगुरू बालदास के अलावा कई अन्य ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ सतनामी समाज के धर्मगुरु संत बालदास साहेब, गुरु खुशवन्तदास साहेब, गुरु आसंभदास साहेब, गुरु द्वारिका दास साहेब, गुरु सौरभ दास साहेब, तिल्दा की नपा अध्यक्ष श्रीमती लमीक्षा डहरिया, देवराज जांगड़े जनपद सदस्य, श्रीमती दिनेश्वरी यशवंत टंडन जनपद सदस्य, विनोद साहू जनपद सदस्य ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश प्रभारी श्री माथुर,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदस्यता पर्ची भेंट कर और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में प्रवेश करने वाले सदस्यों का स्वागत किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India