Tuesday , August 5 2025
Home / MainSlide / हिंसक वन्यप्राणियों से जनहानि के मामलों का हो संवेदनशील और त्वरित समाधान- साय

हिंसक वन्यप्राणियों से जनहानि के मामलों का हो संवेदनशील और त्वरित समाधान- साय

रायपुर, 05 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वनांचल क्षेत्रों में वन्यप्राणियों के हमलों से हो रही जनहानि, पशुहानि एवं फसल क्षति को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को त्वरित, नियमानुसार और मानवीय संवेदना के साथ सहायता राशि प्रदान की जाए।

    श्री साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि राज्य के वनांचलों में हाथी-मानव संघर्ष और अन्य हिंसक वन्यजीवों द्वारा हो रही क्षति गंभीर चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि हाथी अक्सर धान, गन्ना, केला, पपीता और कटहल जैसी नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक और मानसिक रूप से दोहरी मार झेलनी पड़ती है।

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित क्षतिपूर्ति मामलों का त्वरित और पारदर्शी निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वनाधिकार पट्टों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली।

   बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता समय पर प्रभावितों तक पहुंचे।उन्होंने विभागीय समन्वय को और सुदृढ़ करने पर बल दिया। साथ ही, जनहानि, स्थायी अपंगता, पशुहानि, मकान क्षति तथा फसल हानि के लिए दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि का प्रस्ताव भी बैठक में प्रस्तुत किया गया।