Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / ईडी के छापे राज्य सरकार की छवि धूमिल करने करने की साजिश-कांग्रेस

ईडी के छापे राज्य सरकार की छवि धूमिल करने करने की साजिश-कांग्रेस

रायपुर 23 अगस्त।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं उनके ओएसडी के यहां ईडी के छापे की कार्रवाईयों को राज्य सरकार की छवि धूमिल करने की भाजपा की साजिश करार दिया है।

    पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनन्द शुक्ला ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि भाजपा लगातार राज्य में ईडी का इस्तेमाल कांग्रेस के खिलाफ कर रही है।फरवरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के समय पार्टी की राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष के यहां छापे की कार्रवाई कर उसमें बाधा पहुंचने की असफल कोशिश की गई।            

      उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जब भी कांग्रेस ने किसी राज्य का चुनाव का मुख्य आब्जर्बर बनाया उसके तुरंत बाद ईडी ने छापे मारे।अब जब चुनाव निकट हैं तो गृह मंत्री अमित शाह जब भी राज्य का दौरा करते है उससे ठीक पहले ईडी छापे मारती है।प्रधानमंत्री मोदी ने भी जब राज्य का दौरा किया उसके ठीक पहले छापे की कार्रवाई हुई।उन्होने कहा कि भाजपा राज्य में राजनीतिक रूप से शून्य हो गई है,और वह ईडी को आगे कर राजनीति करने की कोशिश कर रही है।इसे राज्य के लोग देख रहे है।