Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने एक लाख 30 हजार युवाओं के खातों में अंतरित किया बेरोजगारी भत्ता

भूपेश ने एक लाख 30 हजार युवाओं के खातों में अंतरित किया बेरोजगारी भत्ता

रायपुर 30 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपये की राशि को उनके बैंक खातों में  वर्चुवल आज अंतरित किया।

     श्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को अगस्त की राशि अंतरित करने के साथ ही उन्होंने आई.टी.आई. के प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 82 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।उन्होने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार द्वारा संचालित बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अब तक 146 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि बेरोजगारों को अंतरित की जा चुकी है।

   उन्होंने कहा कि रोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य शिक्षित-बेरोजगार युवाओं को केवल आर्थिक संबल प्रदान करना भर नहीं है, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना भी है। सही मायनों में मुझे तब खुशी होती है जब किसी बेरोजगार को रोजगार मिलता है।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र में जहां भी रोजगार के नये अवसर निर्मित होते हैं, उनका लाभ शिक्षित-बेरोजगारों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी योजना में अभी तक हम 6692 लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ चुके हैं। इनमें से 4718 युवा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे थे। हाल में ही हमने 42 हजार सरकारी पदों के लिए भर्तियां निकालीं है। भर्ती की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।

    उन्होने कहा कि लाइवलीहुड कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई आदि के माध्यम से हम युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं, ताकि वे अपने हुनर से आसानी से रोजगार हासिल कर सकें। वर्तमान में 7200 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शीघ्र ही 1782 और युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। हाल ही में हमने 36 शासकीय आईटीआई में नए कोर्स आरंभ करने टाटा टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू किया है। 1186 करोड रुपए की लागत से हुए इस एमओयू से 10,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।