Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / केन्द्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग का किया गठन

केन्द्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग का किया गठन

नई दिल्ली 28 नवम्बर।केन्द्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग का गठन कर दिया है। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और पूर्व सांसद एन के सिंह इसके अध्यक्ष होंगे।आयोग पहली अप्रैल 2020 से आगे के पांच साल के लिए सिफारिशें करेगा।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने एक ट्वीट में बताया कि वित्त आयोग राज्यों के साथ बांटे जाने वाले केंद्रीय करों के हस्तांतरण के बारे में सिफारिशें करेगा।आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास और जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अनूप सिंह, वित्त आयोग के सदस्य होंगे।

पन्द्रहवां वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट 30 अक्टूबर 19 तक सौंपेगा। आयोग केंद्र और राज्य सरकारों के वित्त, घाटे, कर्ज दर, राजस्व, राजकीय अनुशासन प्रयासों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा और मजबूत राजकोषीय प्रबंधन के लिए अपने सुझाव प्रदान करेगा।

वित्त आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत हर पांच साल में होता है। आयोग इस बार वस्तु और सेवा कर के प्रभाव की भी समीक्षा करेगा।