
भोपाल/रायपुर 13 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।श्री मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही दोनो चुनावी राज्यों में जनसभाओं को भी सम्बोधित करेंगे।
श्री मोदी मध्यप्रदेश में 50 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।इन परियोजनाओं में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और दस नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। राज्य में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र, नर्मदापुरम’460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा और इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक कदम होगा।
श्री मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करीब 6350 करोड़ रुपये की रेल क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे। ये क्रिटिकल केयर ब्लॉक प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बनाए जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India