रायपुर 13 सितम्बर।केन्द्र शासन के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत ‘‘ट्रायबल टूरिज्म सर्किट’’ परियोजना का लोकार्पण 14 सितम्बर को केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के.जे.अल्फॉन्स कल धमतरी में करेंगे।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रायबल टूरिज्म सर्किटः-जशपुर-कुनकुरी- मैनपाट-महेशपुर-कुरदर-सरोधादादर-गंगरेल-नथियानवागांव-कोडांगांव-जगदलपुर-चित्रकोट-तीरथगढ़ को स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के माध्यम से पर्यटक छत्तीसगढ़ की आदिवासी एवं जनजाति संस्कृति से परिचित हो सकेगें।
उन्होने बताया कि इस सर्किट का विकास आदिवासी संस्कृति एवं पर्यटकों के लिए स्तरीय सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये किया जा रहा है। इस सर्किट के विकास से छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India