Tuesday , July 8 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को सर्वोच्‍च न्‍यायालय की गरिमा का करना होगा सम्मान

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को सर्वोच्‍च न्‍यायालय की गरिमा का करना होगा सम्मान

नई दिल्ली 18 सितंबर।उच्चतम न्‍यायालय ने आज महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे कुछ सदस्‍यों की अयोग्यता सम्‍बंधी याचिकाओं पर फैसला लेने की अवधि एक सप्ताह के भीतर तय करें।

   यह याचिकाएं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कुछ शिवसेना विधायकों के खिलाफ दायर की गई हैं, जिन्होंने जून 22 में नई सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया था।

    अदालत ने इस सम्‍बंध में अपने 11 मई के फैसले का उल्‍लेख किया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष को उचित समय सीमा के अंदर अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला करने का निर्देश दिया गया था।

  न्‍यायालय ने कहा कि अध्‍यक्ष को सर्वोच्‍च न्‍यायालय की गरिमा का सम्मान करना होगा और उसके फैसले का पालन करना होगा।